मुंबई, चार फरवरी (भाषा) टाटा मोटर्स ने गुरुवार को अपनी खास एसयूवी नई सफारी के लिए बुकिंग की शुरुआत की, जिसकी डिलीवरी 22 फरवरी से शुरू होगी।
नई प्रीमियम एसयूवी को ऑनलाइन या टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलरशिप में 30,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है। बुकिंग राशि को वापस लेने का विकल्प भी मौजूद है।
वाहन की कीमत की घोषणा और डिलीवरी की शुरुआत 22 फरवरी को होगी।
टाटा मोटर्स ने अपने पुणे स्थित विनिर्माण संयंत्र में पिछले महीने नई सफारी की पहली इकाई तैयार की थी।
यात्री वाहन कारोबार के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने कहा, ‘‘आज से सफारी हमारे नेटवर्क पर प्रदर्शन, टेस्ट ड्राइव और बुकिंग के लिए उपलब्ध है।’’
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय