विफल हो चुके सिग्नेचर बैंक को खरीदेगा न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक

विफल हो चुके सिग्नेचर बैंक को खरीदेगा न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक

विफल हो चुके सिग्नेचर बैंक को खरीदेगा न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक
Modified Date: March 20, 2023 / 02:30 pm IST
Published Date: March 20, 2023 2:30 pm IST

न्यूयॉर्क, 20 मार्च (एपी) न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक ने विफल सिग्नेचर बैंक की एक बड़ी हिस्सेदारी को 2.7 अरब डॉलर में खरीदने का निर्णय किया है। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफडीआईसी) ने यह जानकारी दी।

इसके साथ ही, सोमवार से सिग्नेचर बैंक की 40 शाखाएं फ्लैगस्टार बैंक के नाम से जानी जाएंगी। फ्लैगस्टार न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक की अनुषंगियों में से एक है।

इस सौदे में सिग्नेचर बैंक की 38.4 अरब डॉलर की परिसंपत्तियों की खरीद शामिल होगी। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफडीआईसी) ने कहा कि सिग्नेचर बैंक का60 अरब डॉलर का कर्ज सुरक्षित है और सौदा समय पर पूरा होने की उम्मीद है।

 ⁠

सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने के 48 घंटे के भीतर सिग्नेचर बैंक के विफल होने की जानकारी सामने आई थी।

एपी

मानसी अजय

अजय


लेखक के बारे में