एनएचएआई ने ‘स्वच्छ शौचालय तस्वीर’ पहल को जून तक बढ़ाया
एनएचएआई ने 'स्वच्छ शौचालय तस्वीर' पहल को जून तक बढ़ाया
नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्गों पर शौचालयों की स्वच्छता और उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाने के मकसद से संचालित ‘स्वच्छ शौचालय तस्वीर चुनौती’ पहल की समयसीमा बढ़ाकर 30 जून 2026 कर दी।
एनएचएआई ने एक बयान में कहा कि इस पहल के विस्तार का उद्देश्य जनभागीदारी को बनाए रखना, योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना और इससे जुड़े फास्टैग रिचार्ज पुरस्कारों के समयबद्ध निपटान को मजबूत करना है।
इस अभियान के तहत, राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं द्वारा साझा की गई स्वच्छता से जुड़ी तस्वीरों का दैनिक आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। पात्र मामलों में फास्टैग रिचार्ज का लाभ निर्धारित समयसीमा के भीतर दिया जाएगा।
एनएचएआई ने यह पहल सितंबर, 2025 में शुरू की थी, ताकि टोल प्लाजा पर स्थित शौचालयों की स्वच्छता को लेकर उपयोगकर्ता सीधे अपनी राय व्यक्त कर सकें।
इस पहल को राजमार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। अब तक लगभग 350 यात्रियों ने गंदे शौचालयों की शिकायत की, जिनमें से करीब 265 पात्र प्रविष्टियों को फास्टैग रिचार्ज के रूप में पुरस्कार दिया गया।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण

Facebook


