एनएचपीसी निदेशक मंडल ने तीस्ता-छह पनबिजली परियोजना के विलय को मंजूरी दी

एनएचपीसी निदेशक मंडल ने तीस्ता-छह पनबिजली परियोजना के विलय को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - October 20, 2020 / 01:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की जल विद्युत कंपनी एनएचपीसी के निदेशक मंडल ने मंगलवार को लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर लि. के कंपनी में विलय प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

एनएचपीसी ने 500 मेगावाट तीस्ता- 6 पनबिजली परियोजना को कंपनी ऋण शोधन समाधान प्रक्रिया के तहत हासिल किया है।

लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर लि. सिक्किम में तीस्ता नदी पर 500 मेगावट क्षमता (125-125 मेगावाट की चार इकाइयां)की तीस्ता-6 पनबिजली परियोजना पर काम कर रही है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘एनएचपीसी लि. के निदेशक मंडल की आज यानी मंगलवार को हुई बैठक में लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर लि. (एनएचपीसी लि. की पूर्ण अनुषंगी) के एनएचपीसी में विलय प्रक्रिया शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।’’

परियोजना से बिजली की आपूर्ति 4.07 रुपये प्रति यूनिट पर की जाएगी और यह अगले चार साल में पूरी होगी।

इससे पहले, राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की हैदराबाद पीठ ने 26 जुलाई, 2019 को कर्ज में डूबी लैंको तीस्ता के लिये एनएचपीसी की समाधान योजना को मंजूरी दे दी थी।

यह पहली बार था जब सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने आईबीसी (दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता) के तहत परियोजना हासिल की थी।

परियोजना के क्रियान्वयन पर अनुमानित लागत 5,748.04 करोड़ रुपये ( जुलाई 2018 के मूल्य स्तर पर) है।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर