एनएचपीसी बोर्ड बॉन्ड के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा
एनएचपीसी बोर्ड बॉन्ड के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा
नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसका निदेशक मंडल वर्ष 2025-26 में निजी नियोजन के आधार पर बॉन्ड जारी करके 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा और उसे मंजूरी देगा।
एक नियामकीय सूचना में कहा गया है, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक बुधवार, 23 अप्रैल, 2025 को होने वाली है, जिसमें वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कर्ज योजना के हिस्से के रूप में निजी नियोजन के माध्यम से एक या अधिक किस्तों में 2,000 करोड़ रुपये तक के बिना गारंटी वाले, विमोच्य, कर योग्य, गैर-परिवर्तनीय, गैर-संचयी बॉन्ड जारी करके धन जुटाने के लिए प्रमुख सूचना दस्तावेज (केआईडी) के अनुमोदन के प्रस्ताव पर विचार और अनुमोदन किया जाएगा।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



