Nickel price news today 2021 : मजबूत हाजिर मांग से निकेल वायदा कीमतों में तेजी
Nickel price news today 2021 : मजबूत हाजिर मांग से निकेल वायदा कीमतों में तेजी
Nickel price news today 2021
नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की बढ़ती मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को निकेल वायदा भाव 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,381.90 रुपये प्रति किलो हो गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई माह में डिलीवरी होने वाले निकेल अनुबंध का भाव 10.20 रुपये यानी 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,381.90 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 2,154 लॉट के लिये सौदे किये गये।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की मांग बढ़ने के कारण मुख्यत: निकेल वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ।
भाषा राजेश राजेश
राजेश

Facebook



