एनआईएफटी ने नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 13 जनवरी तक बढ़ाई
एनआईएफटी ने नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 13 जनवरी तक बढ़ाई
नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी’ (एनआईएफटी) ने नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की आखिरी तारीख 13 जनवरी तक बढ़ा दी है। कपड़ा मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
संस्थान ने फैशन डिजाइन, प्रबंधन और प्रौद्योगिकी के अलग-अलग स्नातक और ‘पोस्ट-ग्रेजुएट’ पाठ्यक्रमों में वर्ष 2026-27 बैच के लिए प्रारंभिक परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें सभी श्रेणी के लिए फीस कम की गई है।
इसमें कहा गया, ‘‘इस घटी फीस का फायदा सबसे ज्यादा उम्मीदवारों तक पहुंचाने के लिए, एनआईएफटी (निफ्ट) ने फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 13 जनवरी, 2026 तक बढ़ा दी है (लेट फीस के साथ 14 से 16 जनवरी 2026 तक)।
इसमें यह भी कहा गया है कि सीबीटी (कंप्यूटर-आधारित परीक्षा) और कागज-कलम आधारित प्रवेश परीक्षा आठ फरवरी को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देश भर के 102 शहरों में आयोजित किया जाएगा।
वर्ष 2026-27 बैच के लिए, आम श्रेणी, ओबीसी (एनसीएल) और ओपन-ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए फीस 3,000 रुपये से घटाकर 2,000 रुपये कर दी गयी है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1,500 रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दी गयी है।
वर्ष 1986 में बना निफ्ट देश में फैशन शिक्षा का सबसे बड़ा संस्थान है और कपड़ा एवं परिधान उद्योग को पेशेवर मानव संसाधन उपलब्ध कराता रहा है।
देश भर में इसके 19 परिसर हैं। ये परिसर बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, हैदराबाद, जोधपुर, कांगड़ा, कन्नूर, कोलकाता, मुंबई, पंचकूला, पटना, रायबरेली, शिलांग, श्रीनगर, दमन और वाराणसी में हैं।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook


