निंजाकार्ट को वित्त वर्ष 2024-25 में 256 करोड़ रुपये का घाटा, राजस्व घटकर 1634 करोड़ रुपये पर

निंजाकार्ट को वित्त वर्ष 2024-25 में 256 करोड़ रुपये का घाटा, राजस्व घटकर 1634 करोड़ रुपये पर

निंजाकार्ट को वित्त वर्ष 2024-25 में 256 करोड़ रुपये का घाटा, राजस्व घटकर 1634 करोड़ रुपये पर
Modified Date: December 26, 2025 / 08:21 pm IST
Published Date: December 26, 2025 8:21 pm IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी निंजाकार्ट को पिछले वित्त वर्ष में 256 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। मुख्य रूप से आय कम होने के कारण कंपनी को घाटा हुआ।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसका परिचालन राजस्व घटकर वित्त वर्ष 2024-25 में 1,634 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2,007 करोड़ रुपये रुपये था।

निंजाकार्ट ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 में घाटा 256 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 260 करोड़ रुपये था…।’’

 ⁠

कंपनी ने राजस्व में गिरावट का कारण कुछ कम मार्जिन वाले और गैर-प्रमुख व्यवसायिक खंड को बंद करने के अपने फैसले को बताया।

वर्ष 2015 में स्थापित निंजाकार्ट के निवेशकों में एक्सेल, सिनजिंटा वेंचर्स, नंदन नीलेकणि, क्वालकॉम वेंचर्स, स्टेडव्यू, टाइगर ग्लोबल, फ्लिपकार्ट और वालमार्ट शामिल हैं।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में