निप्पॉन लाइफ इंडिया का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 396 करोड़ रुपये पर
निप्पॉन लाइफ इंडिया का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 396 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट (एनएएम इंडिया) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत बढ़कर 396.1 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को अप्रैल-जून तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की सूचना दी। एक साल पहले की समान अवधि में उसे 332.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
एनएएम इंडिया ने नियामकीय सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका परिचालन राजस्व 20 प्रतिशत बढ़कर 606.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में 505 करोड़ रुपये था।
एनएएम इंडिया के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संदीप सिक्का ने कहा, ‘‘इक्विटी शुद्ध बिक्री और एसआईपी बाजार हिस्सेदारी में दहाई अंक में वृद्धि देखी गई। एसआईपी प्रवाह मजबूत रहा और जून, 2025 में उद्योग प्रवाह एक नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। हमें 2.12 करोड़ निवेशकों का विश्वास पाने पर गर्व है।’’
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (एनआईएमएफ) का प्रबंधन करने वाली कंपनी एनएएम इंडिया का जून तिमाही के अंत में 7.44 लाख करोड़ रुपये का परिसंपत्ति आधार था।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



