एनएमडीसी ने लौह अयस्क के दाम घटाये |

एनएमडीसी ने लौह अयस्क के दाम घटाये

एनएमडीसी ने लौह अयस्क के दाम घटाये

:   Modified Date:  May 30, 2023 / 09:52 PM IST, Published Date : May 30, 2023/9:52 pm IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी ने लौह अयस्क ढेले (लम्प) और चूरे (फाइन्स) की दरें क्रमश: 300 रुपये और 450 रुपये प्रति टन घटा दी हैं।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने ‘लम्प’ अयस्क की कीमत 3,900 रुपये प्रति टन तथा ‘फाइन्स’ की कीमत 3,560 रुपये प्रति टन निर्धारित की है।

‘लम्प’ उच्च स्तर का लौह अयस्त है जिसमें लोहे (एफई ) 65.53 प्रतिशत होता जबकि फाइन्स में लोहे की मात्रा 64 प्रतिशत और उससे कम होती है।

इससे पहले, 29 अप्रैल को एनएमडीसी ने ‘लम्प’ और ‘फाइन्स’ की कीमत क्रमश: 4,200 रुपये प्रति टन और 4,010 रुपये प्रति टन तय की थी।

कंपनी ने कहा कि नई कीमत 29 मई से प्रभावी हो गयी है।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers