एमसीडी के 16,530.50 करोड़ रुपये के बजट में कोई नया कर नहीं, स्वच्छता पर विशेष जोर
एमसीडी के 16,530.50 करोड़ रुपये के बजट में कोई नया कर नहीं, स्वच्छता पर विशेष जोर
नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आयुक्त अश्विनी कुमार ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2026-27 के लिए 16,530.50 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसमें प्रमुख क्षेत्रों में स्वच्छता को सबसे अधिक 4,795.28 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
कुमार ने कहा कि कोई नया कर प्रस्ताव नहीं है तथा मौजूदा करों के संग्रह को मजबूत करने के प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने शहर भर में 20 नई बहु-स्तरीय पार्किंग सुविधाएं विकसित करने की घोषणा की।
बजट में स्वच्छता के लिए सबसे ज्यादा 4,795.28 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि शिक्षा के लिए 2,520.34 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
सार्वजनिक स्वास्थ्य और चिकित्सा सहायता के लिए बजट में 1,905.60 करोड़ रुपये निर्धारित किये गये।
आयुक्त ने कहा कि शिक्षा को कुल बजट का लगभग 15 प्रतिशत आवंटित किया गया है, जो स्वच्छता के बाद दूसरा सबसे बड़ा आवंटन है, जबकि स्वास्थ्य लगभग 12 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है।
राष्ट्रीय राजधानी में सड़क बुनियादी ढांचा और रोशनी में सुधार के लिए 1,884.44 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि सामान्य प्रशासन के लिए 3,549.63 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
बागवानी विभाग को 397.90 करोड़ रुपये मिले, जबकि पशु चिकित्सा सेवाओं को 131.06 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
वित्त वर्ष 2026-27 के लिए कुल बजट परिव्यय 16,530.50 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 17,011.91 करोड़ रुपये था।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



