नोएडा हवाईअड्डे के रनवे, एटीसी टावर का निर्माण अगले साल मार्च तक होगा पूरा

नोएडा हवाईअड्डे के रनवे, एटीसी टावर का निर्माण अगले साल मार्च तक होगा पूरा

  •  
  • Publish Date - October 13, 2023 / 10:25 PM IST,
    Updated On - October 13, 2023 / 10:25 PM IST

नोएडा, 13 अक्टूबर (भाषा) नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे और हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) टावर का निर्माण मार्च 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। शुक्रवार को एक अधिकारिक बयान में यह कहा गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अतिरिक्त मुख्य सचिव और उत्तर प्रदेश सरकार में नागर विमानन सचिव एस पी गोयल ने नई हवाईअड्डा परियोजना की समीक्षा की।

बयान के अनुसार, ‘‘… एटीसी टावर आठ मंजिल का बनाया जाना है। इसमें से छह मंजिल का काम पूरा हो चुका है और आखिरी दो मंजिल का काम चल रहा है। एटीसी टावर 30 मीटर है और निर्माण फरवरी 2024 तक पूरा हो जाएगा।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘हवाईअड्डे के रनवे का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इसे अगले साल फरवरी-मार्च तक पूरा किये जाने का लक्ष्य है।’’

परियोजना स्थल पर कार्यों की समीक्षा के दौरान गोयल के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे।

भाषा रमण पाण्डेय

पाण्डेय