नोकिया सॉल्यूशंस इंडिया ने वोडाफोन आइडिया में एक प्रतिशत हिस्सेदारी 786 करोड़ रुपये में बेची

नोकिया सॉल्यूशंस इंडिया ने वोडाफोन आइडिया में एक प्रतिशत हिस्सेदारी 786 करोड़ रुपये में बेची

  •  
  • Publish Date - April 25, 2025 / 10:41 PM IST,
    Updated On - April 25, 2025 / 10:41 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया ने कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) में करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी शुक्रवार को खुले बाजार में 786 करोड़ रुपये में बेच दी।

एनएसई पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार, नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया ने 102.70 करोड़ शेयर बेचे, जो वोडाफोन आइडिया में 0.95 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

शेयर औसतन 7.65 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे गए, जिससे कुल सौदे की कीमत 785.67 करोड़ रुपये हो गई।

इस बीच, वैश्विक निवेश कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने वोडाफोन आइडिया में 59.86 करोड़ शेयर यानी 0.55 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। वोडाफोन आइडिया के शेयरों के अन्य खरीदारों का विवरण पता नहीं चल सका।

पिछले साल जून में वोडाफोन आइडिया ने घोषणा की थी कि वह नोकिया इंडिया और एरिक्सन इंडिया को उनके आंशिक बकाये का भुगतान करने के लिए 2,458 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित करेगी।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम