Bank Minimum Balance Rules: सेविंग अकाउंट में अब रखने होंगे कम से कम 10 हजार रुपए, नहीं तो लगेगा तगड़ा जुर्माना, इस बैंक ने जारी किए निर्देश
Dbs Bank Minimum Monthly Balance Rule: सेविंग अकाउंट में अब रखने होंगे कम से कम 10 हजार रुपए, नहीं तो लगेगा तगड़ा जुर्माना, इस बैंक ने जारी किए निर्देश
DBS Bank Minimum Monthly Balance Rule | Photo Credit: IBC24
- DBS बैंक ने सेविंग अकाउंट में ₹10,000 AMB रखना अनिवार्य
- 1 अगस्त 2025 से लागू होगा नया नियम
- जुर्माना अधिकतम ₹500 तक
नई दिल्ली: DBS Bank Minimum Monthly Balance Rule आज के समय में उस वक्त का दौर बिल्कुल ही बदल चुका है, जब बैंक सिर्फ शहरों या बड़े लोगों तक सीमित थे। आज के समय में गांव हो या शहर हर किसी के पास बैंक अकाउंट है। इनमें सेविंग अकाउंट सबसे कॉमन होता है। लेकिन कई लोग बैंक अकाउंट तो खुलावा लेते हें पर उसमें बैलेंस नहीं रखते। लेकिन एक बैंक ने अपने अकाउंट होल्डर के लिए एक निर्देश जारी किया है।
DBS Bank Minimum Monthly Balance Rule दरअसल, डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर (DBS) ने अपने होल्डर के लिए एक अहम निर्देश जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अब अकाउंट में हर महीने कम से कम ₹10,000 का एवरेज बैलेंस (AMB) बनाए रखना जरूरी होगा। ये नया नियम एक अगस्त से लागू किया जाएगा। यदी कोई होल्डर सेविंग अकाउंट में एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) के रूप में 10,000 रुपये नहीं रखता है तो उसे बैंक 6% तक का जुर्माना वसूल सकता है, जो अधिकतम ₹500 तक हो सकता है।
DBS की इंडिया यूनिट ने अपने ग्राहकों को SMS और वेबसाइट के माध्यम से इस बदलाव की सूचना दे दी है। बैंक कहा कि सेविंग अकाउंट के टाइम के आधार पर अब नॉन-मेंटिनेंस चार्ज बदला जाएगा। नया चार्ज सिस्टम सेविंग अकाउंट की अवधि और ट्रांजैक्शन पैटर्न को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बैंक के इस नए नियम से उन कस्टमरों पर बोझ बढ़ेगा, जो बार-बार ट्रांजैक्शन करते हैं।

Facebook



