एनपीपीए ने राज्यों से मेडिकल ऑक्सीजन की जमाखोरी, कालाबाजारी रोकने को कदम उठाने को कहा

एनपीपीए ने राज्यों से मेडिकल ऑक्सीजन की जमाखोरी, कालाबाजारी रोकने को कदम उठाने को कहा

एनपीपीए ने राज्यों से मेडिकल ऑक्सीजन की जमाखोरी, कालाबाजारी रोकने को कदम उठाने को कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: September 19, 2020 3:20 pm IST

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने सभी राज्यों के दवा नियंत्रकों को चिकित्सकीय (मेडिकल) ऑक्सीजन की जमाखोरी और कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा है।

एनपीपीए ने इस बारे में दवा नियंत्रकों को लिखे पत्र में कहा है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से मेडिकल ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गई है।

एनपीपीए की चेयरपर्सन शुभ्रा सिंह ने पत्र में कहा है कि सरकार मेडिकल ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘‘कई राज्य और संघ शासित प्रदेश अन्य राज्यों-संघ शासित प्रदेशों से मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए निर्भर हैं। ऐसे में इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करना काफी महत्वपूर्ण है।’’

 ⁠

भाषा अजय अजय सुमन

सुमन


लेखक के बारे में