एनएसई ने अनुग्रह स्टॉक एंड ब्रोकिंग को डिफॉल्टर घोषित किया, सदस्यता खत्म की

एनएसई ने अनुग्रह स्टॉक एंड ब्रोकिंग को डिफॉल्टर घोषित किया, सदस्यता खत्म की

एनएसई ने अनुग्रह स्टॉक एंड ब्रोकिंग को डिफॉल्टर घोषित किया, सदस्यता खत्म की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: November 27, 2020 7:44 am IST

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने अनुग्रह स्टॉक एंड ब्रोकिंग को डिफॉल्टर घोषित किया है और ब्रोकरेज हाउस की सदस्यता खत्म कर दी।

इससे पहले एनएसई ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग की सदस्यता रद्द कर, उसे डिफॉल्टर घोषित कर दिया।

एनएसई ने गुरुवार को एक परिपत्र में कहा कि कारोबारी सदस्य को एनएसईआईएल नियम के तहत बाजार की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है और डिफॉल्टर घोषित किया गया है, जो 26 नवंबर 2020 को कारोबार बंद होने के बाद से लागू है।

 ⁠

यह कार्रवाई अनुग्रह स्टॉक एंड ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (एएसबीपीएल) द्वारा सुनिश्चित रिटर्न योजनाओं के तहत ग्राहकों से धन एकत्र करने, ग्राहकों के धन और प्रतिभूतियों के दुरुपयोग के संबंध में की गई।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में