मुंबई, 31 अक्टूबर (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि लंबे समय से लंबित एनएसई का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) जल्द ही आएगा।
पांडेय ने यहां ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ के एक कार्यक्रम में कहा कि उनकी पूर्ववर्ती माधवी पुरी बुच के जाने के बाद सेबी ने हितों के टकराव के खुलासे से संबंधित एक व्यवस्था बनाने के लिए एक समिति का गठन किया था। यह समिति 10 नवंबर तक अपने सुझाव दे सकती है।
एनएसई के आईपीओ को लेकर पूछे गए एक सवाल पर पांडेय ने कहा, ”यह जल्द ही आएगा।” उन्होंने इस पर कोई विस्तृत जानकारी या समय-सीमा नहीं बताई।
म्यूचुअल फंड उद्योग के लिए व्यय अनुपात से जुड़ी चिंताओं पर पांडेय ने कहा कि शुल्क संरचनाओं पर सेबी का हालिया मसौदा स्पष्टता प्रदान करने और किसी भी विसंगति को दूर करने के लिए लाया गया है।
उन्होंने कहा, ”मसौदे में जो संकेत दिया गया है, वह उद्योग और निवेशक के हितों में सामंजस्य स्थापित करने का एक व्यावहारिक तरीका है। हमें संतुलन बनाना होगा। हम कह रहे हैं कि हमें और अधिक पारदर्शी होने की जरूरत है। निवेशकों को इसकी जानकारी होनी चाहिए।”
भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों की बिकवाली पर पांडेय ने कहा कि 900 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति रखने वाले निवेशकों के एक समूह द्वारा चार अरब डॉलर की बिकवाली उन्हें बेवजह चिंतित नहीं करती है।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम