एनएसई, उसकी अनुषंगी ने 72 करोड़ रुपये चुकाकर सेबी से मामला निपटाया
एनएसई, उसकी अनुषंगी ने 72 करोड़ रुपये चुकाकर सेबी से मामला निपटाया
नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और उसकी अनुषंगी एनएसई क्लियरिंग लिमिटेड (एनसीएल) ने बाजार नियामक सेबी को 72 करोड़ रुपये का भुगतान कर वर्ष 2021 में शेयर कारोबार बाधित होने से संबंधित मामले का मंगलवार को निपटारा कर दिया।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को यह मामला खत्म करने के लिए एनएसई की तरफ से कुल 49.77 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया जबकि एनसीएल ने 22.88 करोड़ रुपये चुकाए।
यह मामला 24 फरवरी, 2021 को एनएसई में करीब चार घंटों तक शेयर कारोबार ठप रहने से जुड़ा हुआ था। दूरसंचार संपर्क बाधित होने से उस दिन एनएसई की निपटान इकाई एनसीएल की ऑनलाइन जोखिम प्रबंधन प्रणाली काम नहीं कर रही थी।
एनएसई के पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी एनसीएल शेयर बाजार में हुए सभी सौदों के निपटान के लिए जिम्मेदार है।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय

Facebook



