एनएसई ने क्लाउड-आधारित शोध सुविधा डेटा रूम की शुरुआत की

एनएसई ने क्लाउड-आधारित शोध सुविधा डेटा रूम की शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - April 13, 2021 / 11:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने सोमवार को कहा कि उसने भारतीय पूंजी बाजार के बारे में अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए क्लाउड-आधारित अनुसंधान सुविधा – एनएसई डेटा रूम (एनडीआर) शुरू की है।

शोधकर्ताओं को एनडीआर के जरिए ऐतिहासिक आदेशों और कारोबारी रुझानों तक पहुंच मिलेगी।

एनएसई ने एक बयान में कहा कि इस सुविधा से एनएसई के पास उपलब्ध डेटा का उपयोग किया जा सकेगा और साथ ही इससे व्यापक अवसरों के रास्ते भी खुलेंगे।

एनडीआर एक क्लाउड-आधारित डेटा भंडार प्रणाली है, जो बुनियादी विश्लेषणात्मक उपकरण और सॉफ्टवेयर से लैस है और जिसका इस्तेमाल देश के किसी भी हिस्से से किया जा सकता है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर