एनटीपीसी ने तपोवन परियोजना के मृतक कर्मचारियों के परिजनों को मुआवजा देना शुरू किया

एनटीपीसी ने तपोवन परियोजना के मृतक कर्मचारियों के परिजनों को मुआवजा देना शुरू किया

  •  
  • Publish Date - February 16, 2021 / 01:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने अपनी तपोवन परियोजना के मृतक कर्मचारियों के परिजनों को मुआवजा राशि का वितरण शुरू कर दिया है। उत्तराखंड के चमोली जिले में सात फरवरी को बर्फ और चट्टाने खिसकने से अचानक अायी बाढ़ में इस परियोजना पर काम कर रहे कई कर्मचारियों की मौत हो गयी ।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि दिवंगत कर्मी नरेंद्र जी की पत्नी विमला देवी को 20 लाख रुपये का पहला चेक प्रदान किया गया। तपोवन परियोजना के प्रमुख आर पी अहिरवार के अगुवाई में एनटीपीसी की एक टीम ने सोमवार को तपोवन विहार में विमला देवी के घर जाकर उन्हें चेक सौंपा।

एनटीपीसी टीम ने आपदा की चपेट में इस परियोजना के जान गंवाने वाले कर्मियों के रिश्तेदारों को मुआवजे के वितरण के लिए आवश्यक प्रक्रिया को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में कंपनी ने राज्य सरकार द्वारा जारी अनुग्रह राशि की सूची के अनुसार अपनी तरफ से मृतक कर्मचारियों के परिजनों को मुआवजा राशि देने का फैसला किया है।

परियोजना स्थल पर बचाव कार्य लगातार नौवें दिन भी जारी रहा। एनटीपीसी समेत विभिन्न एजेंसियां परियोजना स्थल पर सुरंग में फंसे लोगों तक पहुंचने के लिये समन्वित रूप से काम कर रही हैं।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर