एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी खावड़ा में 69 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता का वाणिज्यिक परिचालन शुरू करेगी
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी खावड़ा में 69 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता का वाणिज्यिक परिचालन शुरू करेगी
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी की हरित ऊर्जा इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लि. बृहस्पतिवार को गुजरात के खावड़ा में 69 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र का वाणिज्यिक परिचालन शुरू करेगी।
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह क्षमता सीपीएसयू योजना के दूसरे चरण के तीसरे खंड के तहत गुजरात में 1,255 मेगावाट की खावड़ा-एक सौर पीवी परियोजना का हिस्सा है।
इस क्षमता के जुड़ने से कंपनी की कुल स्थापित क्षमता बढ़कर 7,996.30 मेगावाट और एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता 85,610 मेगावाट हो जाएगी।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



