एनटीपीसी ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित परियोजना के लिए ईओआई आमंत्रित किया

एनटीपीसी ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित परियोजना के लिए ईओआई आमंत्रित किया

एनटीपीसी ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित परियोजना के लिए ईओआई आमंत्रित किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: June 13, 2021 11:52 am IST

नयी दिल्ली 13 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने हाइड्रोजन ईंधन आधारित पावर बैकअप प्रणाली और एकल ईंधन माइक्रोग्रिड सिस्टम स्थापित करने के लिए वैश्विक स्तर पर रूचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित की है।

एनटीपीसी ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि इन परियोजनाओं के जरिये कंपनी हरित और स्वच्छ ईंधन की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाने को देख रही है।

एनटीपीसी इन परियोजनाओं के कार्यान्वयन और आगे व्यावसायीकरण के लिए साझेदारी भी करेगी। यह कदम हाइड्रोजन प्रौद्योगिकियों को अपनाने की दिशा में एनटीपीसी की पहल के अनुरूप है।

 ⁠

एनटीपीसी बैकअप बिजली की आवश्यकता के लिए हाइड्रोजन आधारित ईंधन इलेक्ट्रोलाइज़र सिस्टम के उपयोग की तलाश कर रही है। वर्तमान में कंपनी डीजल जनरेटर के जरिये पावर बैकअप की आवश्यकता को पूरा कर रही है।

हाइड्रोजन प्रौद्योगिकि को एनटीपीसी डीजल जनरेटर के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करना चाहती है, जिससे स्वच्छ और हरित बिजली का उत्पादन किया जा सके।

भाषा जतिन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में