एनटीपीसी की 35 परियोजना स्थलों पर ‘बालिका सशक्तीकरण मिशन’ की योजना |

एनटीपीसी की 35 परियोजना स्थलों पर ‘बालिका सशक्तीकरण मिशन’ की योजना

एनटीपीसी की 35 परियोजना स्थलों पर ‘बालिका सशक्तीकरण मिशन’ की योजना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : May 16, 2022/6:36 pm IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी इस वर्ष करीब 35 परियोजना स्थलों पर कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत अपनी पहल ‘बालिका सशक्तीकरण मिशन’ (जीईएम) आयोजित करने की योजना बना रही है।

कंपनी के अनुसार, एनटीपीसी का बालिका सशक्तीकरण अभियान बालिकाओं को उनके सपनों को साकार करने के लिए सशक्त बनाने पर केंद्रित है।

बयान में कहा गया है कि एनटीपीसी परियोजना के आसपास के गांवों की बालिकाओं के उत्थान का समर्थन कर रही है। कंपनी ने इस साल लगभग 35 परियोजना स्थलों पर इस पहल को बढ़ाने की योजना बनाई है।

इस पहल के साथ, एनटीपीसी का लक्ष्य इन लड़कियों की मदद करना और ग्रामीण क्षेत्रों में कन्या भ्रूण हत्या के बारे में गलत धारणा को दूर करना है।

एनटीपीसी ने बताया कि बालिका सशक्तीकरण अभियान देशभर की बालिकाओं को सशक्त बनाने के साथ उन्हें बुनियादी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आत्मरक्षा के बारे में जागरूक बना रहा है।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)