ग्रीनको को 1,300 मेगावॉट हरित ऊर्जा की आपूर्ति करेगी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी

ग्रीनको को 1,300 मेगावॉट हरित ऊर्जा की आपूर्ति करेगी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी

  •  
  • Publish Date - March 28, 2023 / 10:01 PM IST,
    Updated On - March 28, 2023 / 10:01 PM IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लि. की पूर्ण अनुषंगी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में ग्रीनको द्वारा स्थापित किये जा रहे हरित अमोनिया संयंत्र को 1,300 मेगावॉट हरित बिजली की आपूर्ति करेगी।

आधिकारिक बयान के अनुसार, एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लि. ने ग्रीनको समूह की कंपनी ग्रीनको जीरो सी प्राइवेट लि. के साथ 1,300 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति के लिये समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। यह बिजली आपूर्ति ग्रीनको के काकीनाडा में स्थापित किये जा रहे अमोनिया कारखाने को की जाएगी।

समझौते पर एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लि. के मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता और ग्रीनको समूह के संस्थापक और संयुक्त प्रबंध निदेशक महेश कोली ने दस्तखत किये।

इस मौके पर दोनों कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

भाषा रमण अजय

अजय