पीएम जन धन योजना के तहत बैंक खातों की संख्या बढ़कर 44 करोड़ हुई |

पीएम जन धन योजना के तहत बैंक खातों की संख्या बढ़कर 44 करोड़ हुई

पीएम जन धन योजना के तहत बैंक खातों की संख्या बढ़कर 44 करोड़ हुई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : October 29, 2021/4:16 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत अक्टूबर 2021 तक सात साल से अधिक समय में बैंक खातों की संख्या बढ़कर 44 करोड़ हो गयी है। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2014 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में इस योजना की घोषणा की थी। वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने के लिए 28 अगस्त, 2014 को इसे शुरू किया गया था।

यह राष्ट्रीय मिशन यह सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया था कि लोगों के पास बैंक, पैसा भेजने की सुविधा, ऋण, बीमा, पेंशन जैसी वित्तीय सेवाओं तक आसानी से पहुंच हो।

आर्थिक मामलों के विभाग की आर्थिक सलाहकार मनीषा सेन शर्मा ने उद्योग मंडल एसोचैम के एक कार्यक्रम में कहा कि पीएम जन धन योजना को उसकी शुरुआत के बाद से अपार सफलता मिली है।

उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2021 तक, लगभग 44 करोड़ लाभार्थियों को बैंकों से जोड़ा गया है और इस योजना के माध्यम से सरकार आबादी के वंचित वर्ग से उनके बैंक खातों में पैसे जमा कराने में सफल रही है।

भाषा प्रणव रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)