ओबेन 100 सीसी मोटरसाइकिल खंड में उतरेगी

ओबेन 100 सीसी मोटरसाइकिल खंड में उतरेगी

ओबेन 100 सीसी मोटरसाइकिल खंड में उतरेगी
Modified Date: May 21, 2025 / 07:31 pm IST
Published Date: May 21, 2025 7:31 pm IST

मुंबई, 21 मई (भाषा) इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल विनिर्माता ओबेन एक नए मंच के अतंर्गत 100 सीसी मोटरसाइकिल खंड में उतरेगी।

कंपनी ने बुधवार को बताया कि ओ100 नाम का नया मंच 100 सीसी और इसके बराबर की एक लाख रुपये कीमत वाली मोटरसाइकिल पेश करेगा। कंपनी ने कहा कि इसके इस साल की दूसरी छमाही में उतरने की उम्मीद है।

कुल दोपहिया वाहन बाजार में इस खंड की लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

 ⁠

ओबेन इलेक्ट्रिक की संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मधुमिता अग्रवाल ने कहा, “हमारा नया मंच ओ100 भारत के बड़े पैमाने पर दैनिक यात्रियों के लिए बनाया गया है और इसका उद्देश्य प्रत्येक भारतीय के लिए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को एक व्यावहारिक वास्तविकता बनाना है।”

ओबेन इलेक्ट्रिक ने यह भी कहा कि वह पहली, दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में अपनी उपस्थिति का तेजी से विस्तार कर रही है तथा वर्ष के अंत तक 100 से अधिक शोरूम का लक्ष्य बना रही है।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में