ओबेरॉय रियल्टी ने ठाणे में 196 करोड़ रुपये में 6.4 एकड़ जमीन खरीदी

ओबेरॉय रियल्टी ने ठाणे में 196 करोड़ रुपये में 6.4 एकड़ जमीन खरीदी

  •  
  • Publish Date - December 6, 2023 / 11:14 AM IST,
    Updated On - December 6, 2023 / 11:14 AM IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) ओबेरॉय रियल्टी ने अपनी एक रियल एस्टेट परियोजना के लिए महाराष्ट्र के ठाणे में 196 करोड़ रुपये में 6.4 एकड़ जमीन की खरीद की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बातया कि जमीन की ‘रजिस्ट्री’ का काम पूरा हो गया है।

कंपनी ने मई में महाराष्ट्र के ठाणे में पोखरण रोड-2 स्थित भूमि के अधिग्रहण के लिए एनआरबी बियरिंग्स लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे।

एमओयू के कुछ नियमों और शर्तों को पूरा करने पर अधिग्रहण पूरा किया जाना था। यही प्रक्रिया अब पूरी हो गई है।

भाषा निहारिका

निहारिका