ओडिशा ने 4,950 करोड़ रुपये से अधिक की 31 परियोजनाओं को मंजूरी दी

ओडिशा ने 4,950 करोड़ रुपये से अधिक की 31 परियोजनाओं को मंजूरी दी

ओडिशा ने 4,950 करोड़ रुपये से अधिक की 31 परियोजनाओं को मंजूरी दी
Modified Date: September 24, 2024 / 10:21 pm IST
Published Date: September 24, 2024 10:21 pm IST

भुवनेश्वर, 24 सितंबर (भाषा) ओडिशा सरकार ने मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में 4,954.26 करोड़ रुपये के निवेश की 30 से अधिक परियोजनाओं को मंजूरी दी। अधिकारियों का कहना है कि इससे 24,162 लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है।

मुख्य सचिव मनोज आहूजा की अध्यक्षता में आयोजित राज्यस्तरीय एकल खिड़की मंजूरी प्राधिकरण की बैठक में इन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।

अधिकारियों ने कहा कि इसने यांत्रिक और बिजली से संबंधित पूंजीगत सामान, खाद्य प्रसंस्करण, पैकेजिंग, परिधान और वस्त्र, जैव ईंधन, हरित ऊर्जा उपकरण, इस्पात (सहायक), गैर-धात्विक खनिज उत्पाद, प्लास्टिक, बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा, और फार्मास्युटिकल जैसे क्षेत्रों में 31 परियोजनाओं को मंजूरी दी।

 ⁠

उन्होंने कहा कि परियोजनाएं खुर्दा, बारागढ़, सोनपुर, संबलपुर, झारसुगुड़ा, अंगुल, जाजपुर, भद्रक, कटक, जगतसिंहपुर, बालासोर, रायगड़ा, ढेंकनाल, पुरी, कोरापुट, केंद्रपाड़ा, मयूरभंज और सुंदरगढ़ जिलों में लागू की जाएंगी।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में