ओडिशा विधानसभा में 28,200 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश |

ओडिशा विधानसभा में 28,200 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश

ओडिशा विधानसभा में 28,200 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश

Edited By :  
Modified Date: September 22, 2023 / 10:00 PM IST
,
Published Date: September 22, 2023 10:00 pm IST

भुवनेश्वर, 22 सितंबर (भाषा) ओडिशा के वित्त मंत्री विक्रम केशरी अरुखा ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 28,200 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया।

अरुखा ने विधानसभा के पटल पर अनुपूरक बजट का प्रस्ताव रखा। राज्य सरकार ने अतिरिक्त व्यय जरूरतों को पूरा करने के लिए 28,200 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट का प्रस्ताव रखा है।

बाद में अरुखा ने संवाददाताओं से कहा कि अनुपूरक बजट में 20,100 करोड़ रुपये का प्रावधान कार्यक्रमों पर व्यय के लिए किया गया है जबकि 2,864 करोड़ रुपये प्रशासनिक खर्च, 4,664 करोड़ रुपये आपदा प्रबंधन और 572 करोड़ रुपये स्थानीय निकायों के लिए निर्धारित किए गए हैं।

वित्त मंत्री ने कहा कि ओडिशा का राजस्व संग्रह एवं व्यय चालू वित्त वर्ष में अगस्त तक क्रमशः 19 प्रतिशत और 39 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। अनुपूरक बजट आने के बाद सरकार को राजस्व अधिशेष की स्थिति बने रहने का अनुमान है।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)