ओडिशा के मुख्यमंत्री ने 1.15 लाख करोड़ रुपये की औद्योगिक परियोजनाओं का किया उद्घाटन, शिलान्यास
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने 1.15 लाख करोड़ रुपये की औद्योगिक परियोजनाओं का किया उद्घाटन, शिलान्यास
जाजपुर, 22 मई (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कुल 1,15,000 करोड़ रुपये के निवेश वाली 24 औद्योगिक परियोजनाओं का बृहस्पतिवार को उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इससे 36,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।
मुख्यमंत्री ने यहां एक समारोह में चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें कलिंग नगर औद्योगिक केंद्र में टाटा स्टील लिमिटेड के 50 लाख टन सालाना क्षमता का एकीकृत स्टील प्लांट (आईएसपी) का विस्तार शामिल है। इस पर 47,599 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस परियोजना से 4,625 नौकरियों सृजित होने का अनुमान है।
अन्य परियोजनाओं में जेएसएल समूह का पेट्रोलियम एवं सौर ऊर्जा उद्यम (470 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने 20 अन्य औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) का 61,769 करोड़ रुपये के निवेश से इस्पात संयंत्र का विस्तार भी शामिल है।
एक अधिकारी ने बताया कि यह इकाई क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात विनिर्माण इकाई बनने के लिए तैयार है और इससे प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के 14,000 अवसर सृजित होने की उम्मीद है।
भाषा निहारिका रमण
रमण

Facebook



