तेल विपणन कंपनियां एमएसआरटीसी के लिए बढ़ाएंगी ईंधन छूट

तेल विपणन कंपनियां एमएसआरटीसी के लिए बढ़ाएंगी ईंधन छूट

  •  
  • Publish Date - July 31, 2025 / 10:01 AM IST,
    Updated On - July 31, 2025 / 10:01 AM IST

मुंबई, 31 जुलाई (भाषा) सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने घाटे में चल रही महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के लिए एक अगस्त से ईंधन छूट बढ़ाने का फैसला किया है।

इस कदम से सालाना करीब 12 करोड़ रुपये की बचत होने की उम्मीद है।

एमएसआरटीसी ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम ने एमएसआरटीसी को आपूर्ति किए जाने वाले डीजल पर छूट 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने पर सहमति जताई है। इससे प्रतिदिन लगभग 3.23 लाख रुपये की बचत होगी, जो सालाना 11.8 करोड़ रुपये के बराबर है।’’

बयान में कहा गया कि महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के समझाने पर तेल विपणन कंपनियां छूट बढ़ाने पर सहमत हुईं।

सरनाईक, एमएसआरटीसी के चेयरमैन भी हैं।

गौरतलब है कि 15,000 से अधिक बसों के बेड़े वाली एमएसआरटीसी के 251 डिपो हैं। यह प्रतिदिन करीब 10.77 लाख लीटर डीजल खरीदती है।

भाषा निहारिका

निहारिका