Crude Oil Update: कच्चे तेल को लेकर आई बड़ी खबर, जल्द सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल के दाम! भारत को इस क्षेत्र में मिला नया तेल भंडार
Crude Oil Update: कच्चे तेल को लेकर आई बड़ी खबर, भारत को इस क्षेत्र में मिला नया तेल भंडार Oil production started in Krishna Godavari basin
Crude oil update
नई दिल्ली। सरकारी कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने बीते रविवार से बंगाल की खाड़ी में कृष्णा गोदावरी बेसिन में अपनी फ्लैगशिप गहरे पानी की परियोजना से पहली बार कच्चे तेल का उत्पादन शुरू कर दिया है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) द्वारा बंगाल की खाड़ी में कृष्णा गोदावरी बेसिन में अपनी बहुप्रतीक्षित गहरे समुद्र परियोजना से तेल उत्पादन शुरू किए जाने की सूचना साझा की थी। पेट्रोलियम मंत्री ने बताया, कि बंगाल की खाड़ी में कृष्णा नदी के बेसिन में KG-DWN-98/2 ब्लॉक में पहली बार तेल का उत्पादन किया गया।
Read More: देश में फिर लगेगा लॉकडाउन? 6 लोगों की हुई मौत, कोरोना संक्रमण के 475 नए मामले आए सामने
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जटिल और कठिन गहरे पानी वाले कृष्णा गोदावरी बेसिन (बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित केजी-डीडब्ल्यूएन-98/2 ब्लॉक) से पहली बार तेल उत्पादन शुरू होने की सराहना की।केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी की एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, कि “यह भारत की ऊर्जा यात्रा में एक उल्लेखनीय कदम है जो आत्मनिर्भर भारत के लिए हमारे मिशन को बढ़ावा देता है। इससे हमारी अर्थव्यवस्था को कई लाभ होंगे।”
Read More: Ram Mandir Pran Pratishtha Schedule: 16 से 22 जनवरी तक होंगे ये कार्यक्रम, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का पूरा शेड्यूल देखें यहां
बता दें कि कृष्णा गोदावरी बेसिन में तेल के 26 कुएं मिले हैं। हालांकि, कंपनी को अपनी इस प्रमुख परियोजना से उत्पादन शुरू करने में काफी देरी हुई है। लेकिन, कंपनी ने कहा कि इससे उसे कई साल के उत्पादन में गिरावट के रुख को पलटने में मदद मिलेगी। कंपनी ने बयान में कहा कि बंगाल की खाड़ी में गहरे पानी के केजी-डीडब्ल्यूएन-98/2 ब्लॉक से पहला तेल सात जनवरी को निकला है। कंपनी ने कहा है कि वह धीरे-धीरे यहां से उत्पादन बढ़ाएगी। मंत्री पुरी ने मौजूदा उत्पादन के बारे में कोई संकेत न देते हुए कहा कि कच्चा तेल उत्पादन प्रतिदिन 45,000 बैरल और गैस उत्पादन एक करोड़ घनमीटर प्रतिदिन रहने की उम्मीद है।

Facebook



