ओकाया ने इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘फ्रीडम’ पेश किया, कीमत 69,900 रुपये

ओकाया ने इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘फ्रीडम’ पेश किया, कीमत 69,900 रुपये

ओकाया ने इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘फ्रीडम’ पेश किया, कीमत 69,900 रुपये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: September 16, 2021 3:27 pm IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) ऊर्जा भंडारण समाधान मुहैया कराने वाले ओकाया समूह की इलेक्ट्रिक वाहन शाखा ने बृहस्पतिवार को एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘फ्रीडम’ पेश किया, जिसकी कीमत 69,900 रुपये से शुरू है।

कंपनी पहले ही दो इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है – एवियन आईक्यू श्रृंखला और क्लास आईक्यू श्रृंखला। फ्रीडम लिथियम आयन और लेड एसिड बैटरी के विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी।

ओकाया ने कहा कि नया स्कूटर उसके बद्दी (हिमाचल प्रदेश) स्थित विनिर्माण संयंत्र से तैयार किया जा रहा है।

 ⁠

फ्रीडम को चार संस्करणों में पेश किया जाएगा, जिसमें निम्न-गति और उच्च-गति शामिल हैं। ये गाड़ियां एक बार चार्ज करने पर अधिकतम लगभग 250 किमी तक सफर कर सकती हैं।

ओकाया पावर ग्रुप के प्रबंध निदेशक अनिल गुप्ता ने कहा, ‘‘भविष्य इलेक्ट्रिक का है और हम हर भारतीय को उच्च गुणवत्ता, किफायती कीमत की पेशकश करने में खुद को सबसे अच्छी स्थिति में पाते हैं। हमारे संबद्ध व्यावसायिक हितों के कारण बाजार में हमें बढ़त स्वाभाविक है।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में