ओला इलेक्ट्रिक ने रोडस्टर एक्स श्रृंखला के साथ ई-मोटरसाइकिल बाजार में उतरी

ओला इलेक्ट्रिक ने रोडस्टर एक्स श्रृंखला के साथ ई-मोटरसाइकिल बाजार में उतरी

ओला इलेक्ट्रिक ने रोडस्टर एक्स श्रृंखला के साथ ई-मोटरसाइकिल बाजार में उतरी
Modified Date: February 5, 2025 / 02:15 pm IST
Published Date: February 5, 2025 2:15 pm IST

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक रोडस्टर एक्स श्रृंखला के साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खंड में उतर गई है।

कंपनी ने बुधवार को स्केलेबल मोटरसाइकिल मंच पर निर्मित रोडस्टर एक्स श्रृंखला के 2.5 केडबल्यूए, 3.5 केडबल्यूएच और 4.5 केडबल्यूएच संस्करण पेश किए। इनकी कीमत क्रमशः 74,999 रुपये, 84,999 रुपये और 94,999 रुपये है।

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक भविष अग्रवाल ने कहा, ‘‘मोटरसाइकिल भारत के परिवहन परिदृश्य के केंद्र में है। अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ हम भारतीय परिवहन के मूल में ईवी क्रांति को और गहराई तक ले जा रहे हैं।’’

 ⁠

कंपनी ने कहा कि रोडस्टर श्रृंखला तीन साल/50,000 किलोमीटर की मानक वारंटी के साथ आती है। रोडस्टर श्रृंखला के लिए डिलिवरी मार्च के मध्य से शुरू होगी।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में