ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को पेशकश के अंतिम दिन 4.27 गुना अभिदान मिला
ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को पेशकश के अंतिम दिन 4.27 गुना अभिदान मिला
नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के 6,145 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन मंगलवार को 4.27 गुना अभिदान मिला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के लिए कुल 1,98,79,03,905 शेयरों के लिए बोलियां आई जबकि बिक्री के लिए 46,51,59,451 शेयरों की पेशकश की गई थी। इस तरह आईपीओ को 4.27 गुना अभिदान मिला।
पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 5.31 गुना अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में 3.92 गुना अभिदान मिला। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड में 2.40 गुना बोलियां मिलीं।
आईपीओ के तहत 5,500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और 8,49,41,997 इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश के अंतर्गत रखे गए थे। ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने लगभग 3.8 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा।
इसके लिए मूल्य दायरा 72 से 76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। निर्गम खुलने के पहले कंपनी ने प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 2,763 करोड़ रुपये जुटाए थे।
ओला इलेक्ट्रिक इस निर्गम से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल बैटरी निर्माण क्षमता बढ़ाने और भविष्य की प्रौद्योगिकियों एवं उत्पादों पर अनुसंधान और विकास में निवेश करने में करेगी।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय

Facebook



