साल 2024 में लॉन्च होगी OLA की पहली इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ इतनी होगी कीमत
साल 2024 में लॉन्च होगी OLA की पहली इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ इतनी होगी कीमत! OLA's first electric car to be launched in 2024
OLA First Electric Car
नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक ने सोमवार को कहा कि वह बिजली से चलने वाली कारों की श्रेणी में कदम रखेगी और उसकी योजना 2024 तक इस श्रेणी में अपना पहला मॉडल उतारने की है। कंपनी ने 2026-27 तक 10 लाख इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।
ओला के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी भाविश अग्रवाल ने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक का उद्देश्य इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों से लेकर इलेक्ट्रिक कारों की रेंज पेश करना है जिनकी कीमत एक लाख रुपये से 50 लाख रुपये के बीच होगी। इलेक्ट्रिक कारों को लेकर कंपनी की योजना के बारे में अग्रवाल ने कहा, ‘‘कार क्षेत्र को लेकर हमारी पूरी रूपरेखा है। हम लग्जरी कारों से शुरुआत कर रहे हैं और यह 18 से 24 महीने में आएगी।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘2026 या 2027 तक हम एक साल में दस लाख इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री का लक्ष्य रखेंगे।’’

Facebook



