प्रॉपर्टी बाजार पर ओमीक्रोन स्वरूप का अब तक कोई असर नहीं: क्रेडाई

प्रॉपर्टी बाजार पर ओमीक्रोन स्वरूप का अब तक कोई असर नहीं: क्रेडाई

प्रॉपर्टी बाजार पर ओमीक्रोन स्वरूप का अब तक कोई असर नहीं: क्रेडाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: December 10, 2021 7:01 pm IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनियों का शीर्ष संगठन क्रेडाई ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन का प्रॉपर्टी बाजार पर अब तक कोई असर नहीं है और बिक्री में वृद्धि जारी रहने की संभावना है।

क्रेडाई (कॉन्फेडरेशन ऑफ रिअल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशंस ऑफ इंडिया) ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘भारत के रियल्टी बाजार पर कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन स्वरूप का कोई विशेष असर नहीं है और त्योहारों के बाद वृद्धि को जो गति मिली थी उसके जारी रहने की उम्मीद है।’’

भारत में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के अब तक 25 मामले सामने आए हैं।

 ⁠

क्रेडाई ने कहा कि परियोजना निर्माण की गति पर अभी किसी तरह का असर पड़ने की आशंका नहीं है। आने वाले महीनों में यदि संक्रमण के मामले तेजी से नहीं बढ़ते हैं तो परियोजनाएं पूरी हो सकेंगी, उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

क्रेडाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन पाटोदिया ने कहा, ‘‘कंपनियां महामारी की दो लहरों से सबक ले चुकी हैं और आपूर्ति श्रंखला या कामगारों को लेकर बड़े पैमाने पर किसी भी तरह के व्यवधान से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’’

उन्होंने भारत सरकार से अनुरोध किया कि भविष्य में किसी भी तरह के ‘लॉकडाउन’ या कर्फ्यू से रियल एस्टेट और निर्माण क्षेत्र को छूट दी जाए।

भाषा

मानसी रमण

रमण


लेखक के बारे में