भारत में ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ उपकरण बनाने के लिए वनप्लस का ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स से करार

भारत में ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ उपकरण बनाने के लिए वनप्लस का ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स से करार

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 02:55 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 02:55 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) चीन की स्मार्टफोन विनिर्माता वनप्लस ने भारत में ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ (आईओटी) उपकरण बनाने के लिए ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (ओईएल) के साथ साझेदारी की है।

वनप्लस के आईओटी उत्पादों में टीडब्ल्यूएस (ट्रू वायरलेस स्टीरियो) उत्पाद और वायरलेस नेकबैंड (गले में पहनने वाला श्रव्य उपकरण) शामिल हैं।

बयान के अनुसार, वनप्लस बुलेट्स वायरलेस जेड3 नेकबैंड का स्थानीय स्तर पर उत्पादन शुरू हो गया है।

वनप्लस ने बुधवार को बयान में कहा, “यह रणनीतिक साझेदारी भारत के लिए वनप्लस के दीर्घकालिक दृष्टिकोण और क्षेत्र में स्थानीयकरण प्रयासों को मजबूत करने के लिए हालिया परियोजना स्टारलाइट की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।”

बयान के अनुसार, “वनप्लस अपनी स्थानीय विनिर्माण क्षमताओं का विस्तार करने की दिशा में प्रयास कर रही है और अब उसने भारत में विनिर्मित अपने मौजूदा स्मार्टफोन शृंखला के अलावा नोएडा स्थित सुविधा में अपने आईओटी पोर्टफोलियो के उत्पादों का विनिर्माण शुरू कर दिया है।”

ओईएल बिल ऑफ मैटेरियल्स (बीओएम) के स्थानीयकरण को बढ़ाने, खर्चों को कम करने और ब्रांड की आपूर्ति शृंखला को मजबूत करने में मदद करेगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय