ओएनजीसी मई 2024 में केजी ब्लॉक से वाणिज्यिक तेल उत्पादन शुरू करेगी: मंत्री |

ओएनजीसी मई 2024 में केजी ब्लॉक से वाणिज्यिक तेल उत्पादन शुरू करेगी: मंत्री

ओएनजीसी मई 2024 में केजी ब्लॉक से वाणिज्यिक तेल उत्पादन शुरू करेगी: मंत्री

:   Modified Date:  December 4, 2023 / 10:33 PM IST, Published Date : December 4, 2023/10:33 pm IST

नयी दिल्ली, 4 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एवं नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) अगले साल मई में कृष्णा गोदावरी बेसिन में गहरे सागर में स्थित अपनी प्रमुख परियोजना से कच्चे तेल का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करेगी। यह जानकारी सोमवार को राज्यसभा को दी गई।

एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि ओएनजीसी की केजी बेसिन परियोजना, केजी-डीडब्ल्यूएन-98/2,चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में आता है।

परियोजना कार्यान्वयन में कई चुनौतियों और मुद्दों के कारण देरी हुई है।

उन्होंने कहा कि कंपनी अगले साल मई में कृष्णा गोदावरी बेसिन में गहरे सागर में स्थित अपनी प्रमुख परियोजना से कच्चे तेल का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करेगी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)