ओसवाल पंप्स का शेयर अपने निर्गम मूल्य से तीन प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ सूचीबद्ध

ओसवाल पंप्स का शेयर अपने निर्गम मूल्य से तीन प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ सूचीबद्ध

ओसवाल पंप्स का शेयर अपने निर्गम मूल्य से तीन प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ सूचीबद्ध
Modified Date: June 20, 2025 / 10:42 am IST
Published Date: June 20, 2025 10:42 am IST

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) ओसवाल पंप्स का शेयर अपने 614 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले तीन प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ शुक्रवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 2.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 632 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 5.35 प्रतिशत चढ़कर 646.90 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर शेयर ने 3.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 634 रुपये पर कारोबार शुरू किया।

 ⁠

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 7,389.73 करोड़ रुपये रहा।

ओसवाल पंप्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत मंगलवार को बोली के अंतिम दिन 34.42 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी का आईपीओ 890 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों और प्रवर्तक विवेक गुप्ता द्वारा 81 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। इस तरह निर्मग का कुल आकार 1,387.34 करोड़ रुपये है। इसके लिए 584-614 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा रखा गया था।

ओसवाल पंप्स ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 416 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाई है।

नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी के कुछ पूंजीगत व्ययों के वित्तपोषण, ऋण या इक्विटी के रूप में पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी ओसवाल सोलर में निवेश, हरियाणा के करनाल में नई विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने, ऋण का भुगतान करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

ओसवाल पंप्स ने वर्ष 2003 में मोनोब्लॉक पंपों का निर्माण करके परिचालन शुरू किया था। पिछले कुछ वर्षों में इसने ग्रिड से जुड़े सबमर्सिबल पंप और इलेक्ट्रिक मोटरों के निर्माण में भी कदम रखा है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में