ओटीटी कार्यक्रमों से पूर्वोत्तर राज्यों के लिए इस साल यात्रा का रुझान बढ़ाः इक्सिगो रिपोर्ट

ओटीटी कार्यक्रमों से पूर्वोत्तर राज्यों के लिए इस साल यात्रा का रुझान बढ़ाः इक्सिगो रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 07:52 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 07:52 PM IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) कुछ लोकप्रिय ओटीटी कार्यक्रम देश के पूर्वोत्तर राज्यों को यात्रा मानचित्र पर प्रमुखता से लाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। यात्रा मंच इक्सिगो की रिपोर्ट कहती है कि वर्ष 2025 में इम्फाल, दीमापुर और अगरतला जैसे शहरों के लिए हवाई टिकटों की बुकिंग में तेज वृद्धि दर्ज की गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों में ओटीटी मंचों पर प्रसारित ‘द फेमिली मैन- सीजन 3, पाताल लोक (सीजन 2) और देल्ही क्राइम (सीजन 3)’ जैसे कार्यक्रमों में पूर्वोत्तर राज्यों के हरे-भरे परिदृश्य, विविध सांस्कृतिक परिवेश और वास्तविक माहौल को दर्शाया गया है। ये कार्यक्रम दर्शकों में नए और कम चर्चित गंतव्यों के प्रति उत्सुकता पैदा कर रहे हैं।

इक्सिगो की ‘द ग्रेट इंडियन ट्रैवल इंडेक्स 2025’ रिपोर्ट कहती है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र को स्क्रीन पर मिली तवज्जो का असर वास्तविक दुनिया में भी देखने को मिला है। वर्ष 2025 में दीमापुर, अगरतला, गुवाहाटी, इम्फाल और ईटानगर जैसे प्रमुख शहरों के लिए हवाई टिकटों की बुकिंग में मजबूत वृद्धि देखी गई है।

वहीं, अंतरराष्ट्रीय यात्रा में जापान और दक्षिण कोरिया भारतीय पर्यटकों के सबसे अधिक बुक किए गए गंतव्यों के रूप में उभरे।

जेन-जेड वाली युवा पीढ़ी ने भारत में धार्मिक यात्रा में तेजी लाने में अहम भूमिका निभाई। खासकर महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के लिए उड़ानों की बुकिंग में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई।

इस साल इक्सिगो के मंच पर बुक किया गया सबसे महंगा घरेलू हवाई टिकट मुंबई-प्रयागराज उड़ान का था जिसकी कीमत 92,644 रुपये थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, महाकुंभ के लिए मांग तेज होने से बस बुकिंग में जेन जेड की हिस्सेदारी सालाना आधार पर लगभग 20 गुना बढ़ गई।

भारतीय यात्रियों ने इस साल नए अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की तरफ रुझान दिखाया। जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और थाईलैंड लोकप्रिय गंतव्य बने जबकि श्रीलंका एवं इंडोनेशिया जैसी पारंपरिक पसंदीदा जगहें भी स्थिर रहीं।

इसके अलावा ओमान, केन्या, कजाखस्तान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), उज्बेकिस्तान और कतर जैसे उभरते हुए गंतव्य भी मजबूत गति दिखा रहे हैं।

इक्सिगो के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी आलोक बाजपेयी और सह-सीईओ रजनीश कुमार ने कहा, “इस रिपोर्ट में सबसे खास बात देश भर में यात्रा की मांग की व्यापकता और विविधता के रूप में देखने को मिली है। इस दौरान धार्मिक गंतव्यों की यात्राएं प्रमुखता से उभरकर सामने आई हैं। वहीं, बढ़ती आय और बेहतर कनेक्टिविटी ने भी यात्रा परिवेश को विस्तार देने का काम किया है।”

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण