ओयो ने अपनी अधिकृत शेयर पूंजी बढ़ाकर 901 करोड़ रुपये की

ओयो ने अपनी अधिकृत शेयर पूंजी बढ़ाकर 901 करोड़ रुपये की

ओयो ने अपनी अधिकृत शेयर पूंजी बढ़ाकर 901 करोड़ रुपये की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: September 8, 2021 10:32 am IST

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो ने अपनी अधिकृत शेयर पूंजी को 1.17 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 901 करोड़ रुपये कर दिया है। ओयो का परिचालन करने वाली ऑरैवल स्टेज प्राइवेट लि. ने ओयो की अधिकृत शेयर पूंजी को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि ओयो आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है। आईपीओ से पहले उसने अपनी अधिकृत शेयर पूंजी बढ़ाई है।

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा कि ओयो आईपीओ के लिए दस्तावेज अगले कुछ माह में जमा कराएगी।

 ⁠

कंपनी पंजीयक को दी गई सूचना के अनुसार, ऑरैवल स्टेज की एक सितंबर को हुई असाधारण आम बैठक में अधिकृत शेयर पूंजी को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

अधिकृत पूंजी वह अधिकतम राशि होती है, जो एक कंपनी को किसी भी समय जारी करने की अनुमति होती है।

ओयो ने कहा कि उसकी अधिकृत शेयर पूंजी 1,17,80,010 रुपये से बढ़कर 9,01,13,59,300 रुपये हो गई है।

इस बारे में कंपनी से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में