नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) होटल कारोबार से जुड़े मंच ओयो की मूल कंपनी ओरेवल स्टेज लिमिटेड ने वित्तपोषण के हालिया चरण में निवेशकों से 1,457 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
यूनिकॉर्न कंपनी ओयो अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी में है। एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाले स्टार्टअप को यूनिकॉर्न कहा जाता है।
कंपनी ने धन जुटाने के हालिया ‘सीरीज जी’ चरण में करीब 1,040 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इससे पहले इसी शृंखला में 416.85 करोड़ रुपये जुटाए गए थे, जिसके बाद यह चरण पूरा हो गया है।
पीटीआई-भाषा को मिले विभिन्न दस्तावेजों के मुताबिक, आठ अगस्त को आयोजित असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में 99.99 प्रतिशत शेयरधारकों ने अतिरिक्त इक्विटी जारी करने की मंजूरी दे दी थी।
सूत्रों ने कहा कि इस राशि का उपयोग ओयो की वृद्धि एवं इसकी वैश्विक विस्तार योजनाओं में किया जाएगा।
एक सूत्र ने कहा कि अतिरिक्त निधि जुटाने से कंपनी का मूल्यांकन 2.4 अरब डॉलर के बराबर हो गया है।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम