एमएसपी पर अब तक 1.10 लाख करोड़ रुपये के धान की खरीद
एमएसपी पर अब तक 1.10 लाख करोड़ रुपये के धान की खरीद
नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) सरकार ने चालू खरीफ विपणन सत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अब तक 1,10,130.52 करोड़ रुपये के 583.31 लाख टन धान की खरीद की है।खरीफ विपणन सत्र अक्टूबर के महीने से शुरू होता है।
खाद्य मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘खरीफ विपणन सत्र (केएमएस) 2020-21 में, सरकार एमएसपी योजनाओं के अनुसार किसानों से खरीफ 2020-21 फसलों की खरीद करना जारी रखे है।’’
केंद्र ने 25 जनवरी तक 583.31 लाख टन धान की खरीद की है, जो एक साल पहले की अवधि में 483.92 लाख टन की खरीद के मुकाबले 20.53 प्रतिशत अधिक है।
बयान में कहा गया है, ‘‘1,10,130.52 करोड़ के साथ रुपये की सरकारी खरीद से लगभग 84.06 लाख किसान लाभान्वित हो चुके हैं।’’ धान की अब तक 583.31 लाख टन की कुल खरीद में से, पंजाब का योगदान 202.77 लाख टन है।
भाषा राजेश राजेश मनोहर
मनोहर

Facebook



