पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर में दो प्रतिशत की कटौती की

पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर में दो प्रतिशत की कटौती की

पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर में दो प्रतिशत की कटौती की
Modified Date: September 12, 2024 / 09:02 pm IST
Published Date: September 12, 2024 9:02 pm IST

कराची, 12 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने बृहस्पतिवार को नीतिगत ब्याज दर में दो प्रतिशत की बड़ी कटौती करते हुए उसे 17.5 प्रतिशत पर ला दिया।

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने बयान में कहा कि उसकी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने नीतिगत ब्याज दर में दो प्रतिशत अंक की कटौती करने का फैसला किया। इस तरह नीतिगत दर 19.5 प्रतिशत से घटकर 17.5 प्रतिशत पर आ गई है।

केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘‘इस निर्णय तक पहुंचने के पहले एमपीसी ने मुद्रास्फीति परिदृश्य को प्रभावित करने वाले कई कारकों को ध्यान में रखा।’’

 ⁠

वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त के महीने में 9.6 प्रतिशत रही थी।

वित्तीय मामलों के जानकार ब्याज दर में 1.5 प्रतिशत कटौती की उम्मीद लगा रहे थे। हालांकि, कुछ जानकारों ने दो प्रतिशत अंक की कटौती की भी संभावना जताई थी।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में