पामर ने स्विच मोबिलिटी के सीईओ पद से इस्तीफा दिया, कंपनी ने महेश बाबू को पदोन्नत किया

पामर ने स्विच मोबिलिटी के सीईओ पद से इस्तीफा दिया, कंपनी ने महेश बाबू को पदोन्नत किया

पामर ने स्विच मोबिलिटी के सीईओ पद से इस्तीफा दिया, कंपनी ने महेश बाबू को पदोन्नत किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: November 4, 2022 9:42 pm IST

चेन्नई, चार नवंबर (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी स्विच मोबिलिटी ने महेश बाबू को पदोन्नत कर अपना नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की गई है।

कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उसके वाइस चेयरमैन एवं सीईओ एंडी पामर ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देने की पेशकश की है।

कंपनी ने बयान में कहा कि पामर ने प्रबंधन से आग्रह किया है कि उन्हें वाइस चेयरमैन और सीईओ के पद से मुक्त किया जाए।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि रणनीति और क्रियान्वयन के मोर्चे पर निरंतरता को कायम रखने के लिए निदेशक मंडल ने बाबू को पदोन्नत कर सीईओ नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। बयान में कहा गया है कि धीरज हिंदुजा जल्द कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालेंगे।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में