फिर बढ़ी आधार से पैन कार्ड को लिंक कराने की तारीख, जानें नई तिथि

फिर बढ़ी आधार से पैन कार्ड को लिंक कराने की तारीख, जानें नई तिथि! pan card linking date extended

फिर बढ़ी आधार से पैन कार्ड को लिंक कराने की तारीख, जानें नई तिथि
Modified Date: March 28, 2023 / 03:47 pm IST
Published Date: March 28, 2023 3:47 pm IST

नई दिल्ली। pan card linking date extended देश के नागरिकों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की तारिख बढ़ गई है। इससे पहले इस काम को करने के लिए 31 मार्च आखिरी तारिख निर्धारित की गई थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया है। अब आप आराम से 30 जून तक इसे लिंक करा सकते हैं।

Read  More: छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक नितिन दुबे का नया हिंदी भजन “मेरे मन में हैं राम” हुआ रिलीज, जमकर वायरल हो रहा वीडियो 

pan card linking date extended इनकम टैक्स विभाग की ओर से इस बारे में ट्विटकर जानकारी दी गई है। आयकर विभाग का कहना है कि आपके पैन और आधार को लिंक करने की अंतिम तिथि जल्द ही आ रही है! आईटी अधिनियम, 1961 के अनुसार सभी पैन धारकों के लिए, जो छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं, उन्हें अपने पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य है, नहीं तो अनलिंक्ड पैन निष्क्रिय हो जाएगा।

 ⁠

Read More: Mahasamund News: पिकअप और ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार भिडंत, दो लोगों की मौत, 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल 

31 मार्च 2022 से पहले पैन को आधार से लिंक करना मुफ्त था और उसके बाद 1 अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 के बीच यह 500 रुपये था। हालांकि अब 1000 रुपये का फाइन देकर 31 मार्च 2023 तक आधार पैन को लिंक कर सकते हैं लेकिन अब यह तारीख बढ़कर 30 जून 2023 हो चुकी है। यदि आप ऐसा करने में विफल रहते हैं तो आपका पैन निष्क्रिय हो जाएगा। आधार को पैन से लिंक करने की प्रक्रिया सीधी है और आप इसे अपने घर के आराम से ऑनलाइन कर सकते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।