नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) यात्री वाहनों की थोक बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 3,72,458 इकाई हो गई। उद्योग संगठन सियाम ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने बयान में कहा कि यात्री वाहनों की कुल आपूर्ति (डिलीवरी) पिछले महीने 4.4 प्रतिशत बढ़कर 3,72,458 इकाई हो गई जबकि सितंबर 2024 में यह 3,56,752 इकाई थी।
आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत वृद्धि के साथ 21,60,889 इकाई रही जबकि सितंबर 2024 में यह 20,25,993 इकाई थी।
भाषा निहारिका
निहारिका