यात्री वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में मामूली रूप से घटकर 3,40,772 इकाई

यात्री वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में मामूली रूप से घटकर 3,40,772 इकाई

यात्री वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में मामूली रूप से घटकर 3,40,772 इकाई
Modified Date: August 14, 2025 / 11:25 am IST
Published Date: August 14, 2025 11:25 am IST

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) यात्री वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर मामूली रूप से घटकर 3,40,772 इकाई रह गई। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यात्री वाहनों की थोक बिक्री जुलाई 2024 में 3,41,510 इकाई रही थी।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने बयान में कहा कि पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 15,67,267 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 14,41,694 इकाई थी।

 ⁠

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में