यात्री वाहनों की थोक बिक्री जनवरी में 1.6 प्रतिशत बढ़ी: सियाम

यात्री वाहनों की थोक बिक्री जनवरी में 1.6 प्रतिशत बढ़ी: सियाम

  •  
  • Publish Date - February 13, 2025 / 02:26 PM IST,
    Updated On - February 13, 2025 / 02:26 PM IST

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) यात्री वाहनों की कुल थोक बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 1.6 प्रतिशत बढ़कर 3,99,386 इकाई हो गई।

उद्योग संगठन सियाम की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2024 में यात्री वाहनों की कुल थोक बिक्री 3,93,074 इकाई रही थी।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने बयान में कहा, पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 2.1 प्रतिशत बढ़कर 15,26,218 इकाई हो गई, जबकि जनवरी 2024 में यह 14,95,183 इकाई थी।

बयान के अनुसार, कुल तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 7.7 प्रतिशत बढ़कर 58,167 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल जनवरी में यह 53,991 इकाई थी।

भाषा निहारिका

निहारिका